-
डाक्टरों ने दी पुलिस को सूचना
-
सादा भोजन करने से इनकार,बोले भैंसे की बिरयानी चाहिए
आगरा:- पूरे देश में कोरोना वायरस पिछले 3 दिनों में अपने पांव पसारता हुआ नजर आ रहा है,दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज की जमात के बाद देशभर में जहां-जहां भी मरकज के जमाती पहुंचे हैं वहां कोरोना वायरस का मामला बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और कोरोना के मरीजों की संख्या भी रोजाना 10 गुना तेजी से बढ़ रही है। चिंता का विषय यह भी है कि कहीं कोरोना संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड ना हो जाए तो वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा में क्वॉरेंटाइन के लिए अस्पताल में लाए गए जमातीयों से डॉक्टर भी परेशान हो गए हैं,
रोजाना इन जमातीयों की फरमाइश बढ़ती जा रही है, डॉक्टरों का कहना है की जमाती डॉक्टरों से खाने के लिए ऐसी चीजों की फरमाइश कर रहे हैं जिससे डॉक्टर भी चौक जा रहा है। जमातीयों का कहना है कि उन्हें मरीजों जैसा खाना नहीं खाना है,उन्हें भैंसे की बिरयानी खानी है वरना वह 14 दिन तक कोरेंटिन में नहीं रुकेंगे,आगरा की पुलिस ने जब इस मामले में जमातीयों से पूछा तो जवाब मिला,”यह भी कोई खाना है, इसमें ना नमक है ना मिर्च, सूखा खाना हमें नहीं खाना है,हमें तो भैंसे की बिरयानी चाहिए, हम कोई दवा नहीं खाएंगे ना ही कोई इंजेक्शन लगाएंगे हम पूरी तरह स्वस्थ हैं हमें साजिश के तहत यहां लाया गया है।
यह सुनकर तो मानो आगरा पुलिस के भी पांव तले जमीन खिसक गई,लेकिन पुलिस इस समय कोरोना संक्रमित लोगों की सुरक्षा के लिए ही है। तो वहीं पुलिस से इस तरह का जवाब सवाल किसी को भी रास नहीं आता वहीं आगरा का मेडिकल स्टाफ इन जमातीयों की सेवा में लगा हुआ है, कोशिश की जा रही है कि जमतीयों की जान बचाई जा सके, लेकिन यह जमाती उल्टे प्रशासन और डॉक्टरों पर ही आरोप लगा रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि मरीज की तरह यह जमाती सादा भोजन खाते हैं या अभी भी भैंस की बिरयानी की मांग पर अड़े रहते हैं, क्योंकि डॉक्टरों का कहना है कि जितना सादा भोजन मरीज करेंगे उतनी जल्दी ही उनकी सेहत में सुधार होने लगेंगे।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य ताजा जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करें हमारे टि्वटर पर और सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल।
तो दिया क्यों नहीं सूअर का छोटा छोटा पीस कर बिरयानी बना कर देना चाहिए था और बोलना चाहिए था की आप लोग तो जन्नत से आये है आप लोग का सेवा करना हमारा परमधर्म है। प्रभु कल आप किस चीज का भोग लगाना पसंद करोगे कृपया लिखवा दे
भवन गिराने वाला काम तो बहुत अच्छा होगा क्यों की रिपोर्ट के अनुसार ये साबित होता है की यह एक आतंकी संगठन है जिसका मकसद आतकवाद को बढ़ावा देना।
आज अगर ये काम नहीं होता तो कल ये काम करना बहुत मुश्किल हो जायेगा।
इसका नीव दिन प्रति दिन बढ़ता चलेजाएगा।
मई जनता हु की इश्से कुछ लोग को तत्काल दिकत भी होगा पर बाद में कुछ समय के बाद सब ठीक हो जायेगा