-
जानिए कैसे बंद होगा एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट
-
दो आसान तरीकों से बंद होगा अकाउंट
टेक डेस्क:- इंडिया में पेमेंट्स बैंक का चलन जोरों-शोरों पर है और पेमेंट्स बैंक की शुरुआत करने वाला एयरटेल जो कि भारत में सबसे पहले पेमेंट बैंक लेकर के आया था उसकी वजह से ग्राहकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें से एक है गैस की सब्सिडी।
प्राइमरी बैंक से लिंक हुआ मोबाइल नंबर अगर एयरटेल पेमेंट बैंक में लिंक हो जाता है तो आपको भी गैस की सब्सिडी मिलने में समस्या हो सकती है। भारत में हजारों ग्राहकों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद आज हम आपको बताएंगे यह किस तरह से आप अपने एयरटेल पेमेंट बैंक को बंद कर सकते हैं और इसके बाद आपको गैस की सब्सिडी मिलने में कोई भी परेशानी नहीं होगी तो आइए जानते हैं कि आपको कैसे एयरटेल पेमेंट बैंक को डीएक्टिवेट करना है।
-
कालिंग मेथड:-
कॉलिंग से जिस नंबर से आपने एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट बनाया है उसी मोबाइल नंबर से आपको 400 पर कॉल करनी है। उसके बाद आपको आईवीआर का स्टेप फॉलो करना है और कस्टमर केयर से बात करनी है जब कस्टमर केयर से कॉल कनेक्ट हो जाए उसके बाद आप उनसे बोलिए कि हमें अपना एयरटेल पेमेंट बैंक डीएक्टिवेट करना है। यह मेथड सबसे सरल है क्योंकि आप सीधे पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर से बात कर पाएंगे बात करने के बाद वह आपसे कुछ पर्सनल डिटेल पूछेंगे जैसे अकाउंट नंबर,अकाउंट होल्डर का नाम जन्मतिथि और आपका पता उसके बाद आपको एक कंप्लेन नंबर भी दिया जाएगा। इसके बाद आपका अकाउंट एयरटेल पेमेंट बैंक से 15 दिन में बंद कर दिया जाएगा। आपको बताना चाहेंगे कि एयरटेल पेमेंट बैंक सोमवार से शुक्रवार तक खुलता है इसलिए 15 दिन की अवधि में कभी भी शनिवार और रविवार को मत जोड़ें।
-
अल्टरनेट कालिंग मेथड:-
यदि आपका एयरटेल पेमेंट बैंक किसी और नंबर से है और आप चाहते हैं कि पेमेंट बैंक का अकाउंट बंद हो जाए तो इसके लिए भी एक आसान तरीका है आप अपने दूसरे नंबर से 8800688006 पर कॉल करके कस्टमर केयर से अपनी समस्या बता सकते हैं। जिसके बाद वह आपसे आपकी निजी जानकारी पूछ कर आपको मेल द्वारा एक फॉर्म फिल करने को कहेंगे जिसके बाद आपका पेमेंट बैंक अकाउंट कुछ ही दिन में डीएक्टिवेट हो जाएगा।
-
सोशल मीडिया से:-
आप सोशल मीडिया पर भी एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट बंद कराने की रिक्वेस्ट कस्टमर केयर से डाल सकते हैं। उसके लिए आपको एयरटेल बैंक की
ईमेल आईडी :- [email protected]
फेसबुक आईडी:- https://www.facebook.com/AirtelPaymentsBank और
टि्वटर आईडी:- https://twitter.com/airtelbank
पर कांटेक्ट करना होगा। अगर आपको लगता है कि आप कोई और भी जानकारी जानना चाहते हैं एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी आपको https://www.airtel.in/bank पर मिल जाएगी। आपको हम यह भी बताना चाहेंगे कि अगर आप अपना एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट दोबारा से खोलना चाहें तो 180 दिन के बाद आप फिर से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अकाउंट बंद होने के बाद आपको *400# पर कॉल करना है जिसके बाद आपको आपका अकाउंट क्लोज दिखाएगा या फिर आप माय एयरटेल एप लॉगइन करके बैंक सेक्शन में जा सकते हैं। जिसमें भी आपको आपका बैंक डिटेल तो नहीं करेगा जिससे आप अपने अकाउंट की डीएक्टिवेट स्टेटस को जान सकते हैं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो मैं फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें।
One thought on “एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे बंद करें ?”
Comments are closed.