पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल्स और पाकिस्तान के यूट्यूबर्स पर को निशाने पर रखने वाले मुंबई के विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ एक बार फिर से चर्चा में है लेकिन इस बार चर्चा का विषय पाकिस्तान का कोई न्यूज़ चैनल या कोई देश विरोधी आवाज नहीं बल्कि बालाजी टेलिफिल्म की निदेशक एकता कपूर हैं,भाऊ ने दावा किया है कि एकता कपूर ने अपनी एक वेब सीरीज में गैरवाजिब तरीके से सेक्स सीन शूट किये हैं,जिसको लेकर भाऊ ने एकता कपूर के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि हिंदुस्तानी भाऊ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और उनके सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग है,और ऐसा इसलिए है क्योंकि भाऊ इंडियन आर्मी को लेकर कुछ भी गलत कहने वालों को तुरंत निशाने पर लेते हैं। कुछ दिन पहले हिंदुस्तानी भाऊ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर यह कहा था,कि वह एक बड़ा धमाका करने वाले हैं और एक बड़ी हस्ती को एक्सपोज करने जा रहे हैं,जिसके बाद उन्होंने टीवी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती एकता कपूर पर एफआईआर दर्ज कराकर इसका खुलासा किया।
हिंदुस्तानी भाऊ का दावा है कि एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज में एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी के साथ सेक्स सीन दिखाया,भाऊ ने बताया कि एकता की वेब सीरीज में एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी अपने पति की अनुपस्थिति में अपने दोस्त को बुलाती है और वेब सीरीज के लिए इंटिमेट सीन देती है,जिससे कि आर्मी के सम्मान को ठेस पहुचता है,इसी आधार पर भाऊ ने एकता कपूर पर एफआईआर दर्ज कराई है।
आपका हिन्दुस्तानी भाऊ के इस काम पर क्या राय है? हमे कमेंट करके बताएं !