मध्य प्रदेश की सीमा से मंडराते हुए टिड्डी दल कानपुर के आसपास भी देखा गया,आपको बता दें कि कानपुर देहात के मंधना टिकरा और चौबेपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है,वहीं रविवार सुबह कानपुर देहात के अकबरपुर के गांव में टिड्डियों ने अपना डेरा जमा लिया,धान की फसलों और आम के पेड़ों पर टिड्डियों ने कब्जा जमा कर ग्रामीणों को परेशान करना शुरू कर दिया है,जिसके बाद ग्रामीणों और किसानों ने थाली बजाकर ढोल बजाकर चीटियों को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
वहीं कृषि विभाग की टीम ने भी दमकल के जवानों की मदद से गांवों में कीटनाशक का छिड़काव शुरू कर दिया है, लेकिन यह समस्या यही रुकती हुई नजर नहीं आ रही है, विशेषज्ञों की मानें तो कानपुर देहात के बाद अब कानपुर नगर में वीडियो के आने की आशंका बढ़ गई है,आपको बताते चलें कि कानपुर देहात के कई गांव में टिड्डी दल ने धान की फसल को चढ़ना शुरू कर दिया है,वहीं आम के बागों में भी हमला बोलना शुरू कर दिया है।
कानपुर देहात पहुँचा टिड्डी दल,कानपुर भी आने की आशंका !! #kanpur @DMKanpur @nagarnigamknp pic.twitter.com/rKBwxyZba5
— Republic India (@inRepublicTV) June 28, 2020
वहीं ग्रामीणों ने कीटनाशक के इस्तेमाल से टिड्डी दल को भगाने का प्रयास जारी रखा है,हवा का बदलता रूप देखते हुए टिड्डी दल भी अपनी दिशा बदल रहा है,वही बताया जा रहा है कि इस टिड्डी दल की लंबाई 700 से 800 मीटर है, ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि कानपुर नगर में अगर यह टिड्डी दल आता है तो प्रशासन इससे बचाव के क्या इंतजाम करता है।