govardhan
उत्तर प्रदेश देश विदेश मनोरंजन वायरल चेक

15 साल से रखता है अमिताभ के लिए करवा चौथ का व्रत,कोरोना होने के बाद फिर मांगी दुआएं

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही देशभर के मीडिया ने आम जनमानस की खबरें दिखाना बंद कर सिर्फ अमिताभ बच्चन पर ही कवरेज जारी रक्खा,इसी बीच महानायक अमिताभ बच्चन का एक ऐसा फैन भी सामने आया जो जल्द अमिताभ बच्चन के ठीक होने की कामना कर रहा है और यह फैन अमिताभ बच्चन के लिए 15 साल से करवा चौथ का व्रत भी रखता है।

govardhan
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिला के BIG B भी कहे जाने वाले गोवर्धन अमिताभ बच्चन के लिए पिछले 15 वर्षों से करवा चौथ का व्रत रखते हैं,उनकी पत्नी भी इस प्रति उनका सहयोग करती है और वह अमिताभ के लिए व्रत रखते हैं जब गोवर्धन को अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली तो वह काफी निराश हो गए।

govardhan

गोवर्धन हूबहू अमिताभ बच्चन जैसे दिखते हैं और 2010 में गोवर्धन मुंबई में अमिताभ बच्चन से मिले थे,अमिताभ गोवर्धन से मिलकर काफी खुश हुए थे और उन्हें गले भी लगा दिया था,आज अमिताभ बच्चन गोवर्धन के लिए किसी भगवान से कम नहीं है,इसलिए वह अमिताभ की तस्वीर को अपने मंदिर में रखकर उसकी पूजा करते हैं और इस समय फीवर अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।