-
16 फरवरी का है वायरल विडियो
-
पुलिस की जाँच में सही पाया गया विडियो
रायसेन:- मध्य प्रदेश के जिला रायसेन में फलों पर थूक लगाकर भेजने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और मध्य प्रदेश की पुलिस ने अब उस फल विक्रेता की खोज कर ली है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: हाथ में थूक कर हर जगह लगा रहे हैं जमाती
फल विक्रेता शेरू मियां को थूक लगाकर फल बेचने के आरोप में जेल भेज दिया गया है,वीडियो वायरल होने के बाद फल विक्रेता की यह हरकत लोगों के सामने आई थी। जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश सिंह ने बताया कि शेरू के परिवार के लोग उसे मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं,जिसके लिए शेरू मियां को जांच के लिए भेज दिया गया,तो वही शेरू के खिलाफ शुक्रवार को मध्यप्रदेश के रायसेन में शिकायत मिली थी,जिसकी जांच की गई जांच में वीडियो सही पाया गया।
थूक लगाकर फल बेचने वाले शेरू मियां हुए गिरफ्तार। 16 फरवरी का वीडियो हुआ था वायरल। मध्य प्रदेश की रायसेन पुलिस ने किया गिरफ्तार #viralvideo #splitonfruits pic.twitter.com/juzmRrLSZc
— Republic India (@inRepublicTV) April 5, 2020
हालांकि फलों पर थूक लगाकर बेचने का मामला 16 फरवरी का है,लेकिन लोगों ने इसे कोरोना वायरस फैलाने के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानी लोगों ने बताया शेरू मियां इसके पहले भी फलों में थूक लगाकर बेचने पर पकड़े गए थे। लेकिन उन्हें समझा कर छोड़ दिया गया था,बहरहाल शेरू मियां का जो वीडियो वायरल हुआ था वह 16 फरवरी का था। जिसे टिक टॉक पर दीपक नामदेव नाम के युवक ने पोस्ट किया था।
बैतूल में चाकू पर थूक लगाकर तरबूज काट रहे थे।
इसके पहले भी चाकू पर थूक लगाकर तरबूज काटने की शिकायत बैतूल बाजार पुलिस ने मीडिया को बताई,जिसके बाद तरबूज को थूक लगे हुए चाकू से काटने के आरोप में अब्दुल रफीक,सादी अहमद और रितेश मधाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।
कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम खबरों को जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ ट्वीटर व यूट्यूब पर।