sp leader corona positive
उत्तर प्रदेश देश विदेश

यादव कुनबे में पहुचा कोरोना,अखिलेश के चचेरे भाई पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण महामारी से समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का परिवार भी अछूता नहीं रहा, आपको बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आजमगढ़ लोकसभा से सांसद अखिलेश यादव के चचेरे भाई और बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है। इसके बाद पूरे यादव कुनबे में हड़कंप मच गया।

आपको बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से बुखार की शिकायत पर धर्मेंद्र यादव को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनका कोरोना संक्रमण टेस्ट भी हुआ था,जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है,वही धर्मेंद्र यादव अब डॉक्टरों की देखरेख में सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।

sp leader corona positive

आपको बता दें कि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने 11 जून को हल्का बुखार आने की शिकायत की थी,इसके बाद उन्होंने तुरंत दवा भी लेली थी,लेकिन वही लखनऊ में हुई जांच के बाद पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,लेकिन वही धर्मेंद्र यादव के ड्राइवर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है,जिसे काफी अच्छी बात माना जा रहा है।

धर्मेंद्र यादव के साथ आए लोगों का टेस्ट भी कराया जाएगा, इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों का भी पूर्ण करवाया जा सकता है,वहीं स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रैफिक के आधार पर धर्मेंद्र यादव से मिलने वाले लोगों को संपर्क कर उनसे संक्रमण की जानकारी ले रहा है।