ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित टिप्पणियां करने के लिए चर्चित विलास खरात एक बार फिर चर्चा में है,अंबेडकरवादी नेता इन दिनों मान मर्यादा भूल कर हिंदू धर्म और हिंदू धर्म से जुड़े हुए लोगों पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं,लेकिन टिप्पणियों में ब्राह्मण समाज को आतंकवाद बताना अंबेडकरवादी नेता की खास बात है।
विलास खरात ने ऐलान किया है कि ब्राह्मण भयंकर आतंकवादी और विदेशी है और ब्राह्मणों को खत्म कर देना चाहिए,ब्राह्मणों को जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए,विलास ने यह ऐलान सोशल मीडिया पर किया। ब्राह्मणों के खिलाफ हिंसा का ऐलान और ब्राह्मणों को आतंकवादी और नरभक्षी बताने का यह कोई नया बयान नहीं है जो विलास खरात दे रहे हैं।
इसके पूर्व में भी विलास इस तरह का बयान करके चर्चा में आ चुके हैं।
FIR registered against @ProfVilas for repeatedly insulting Hindus in general and Brahmins in particular. Thank you so much @subratasbaruah ji 🙏 and thansk to our core members @ModifiedChokra for coordinating.
Enough of insults to Hindus by fake Dalit Rights activists! pic.twitter.com/Bba1rzlDGE— Hindu IT Cell (@HinduITCell) July 20, 2020
अपने आपको अंबेडकरवादी नेता बताने वाले विलास खरात पर ब्राह्मणों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और हिंसा फैलाने के मामले में आईपीसी की धारा 295A और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है,खुद को अंबेडकरवादी नेता बताने वाले विलास खरात बामसेफ नाम से एक संगठन चलाता है इसके साथ मुसलमानों के भी कई संगठन जुड़े हुए हैं।