विलास खरात
उत्तर प्रदेश देश विदेश वायरल चेक विचार विमर्श

“ब्राह्मणों कलंक है,उसे खत्म कर देना चाहिए”-कहने वाले अम्बेडकरवादी नेता पर FIR दर्ज

ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित टिप्पणियां करने के लिए चर्चित विलास खरात एक बार फिर चर्चा में है,अंबेडकरवादी नेता इन दिनों मान मर्यादा भूल कर हिंदू धर्म और हिंदू धर्म से जुड़े हुए लोगों पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं,लेकिन टिप्पणियों में ब्राह्मण समाज को आतंकवाद बताना अंबेडकरवादी नेता की खास बात है।

विलास खरात

विलास खरात ने ऐलान किया है कि ब्राह्मण भयंकर आतंकवादी और विदेशी है और ब्राह्मणों को खत्म कर देना चाहिए,ब्राह्मणों को जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए,विलास ने यह ऐलान सोशल मीडिया पर किया। ब्राह्मणों के खिलाफ हिंसा का ऐलान और ब्राह्मणों को आतंकवादी और नरभक्षी बताने का यह कोई नया बयान नहीं है जो विलास खरात दे रहे हैं।
इसके पूर्व में भी विलास इस तरह का बयान करके चर्चा में आ चुके हैं।

अपने आपको अंबेडकरवादी नेता बताने वाले विलास खरात पर ब्राह्मणों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और हिंसा फैलाने के मामले में आईपीसी की धारा 295A और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है,खुद को अंबेडकरवादी नेता बताने वाले विलास खरात बामसेफ नाम से एक संगठन चलाता है इसके साथ मुसलमानों के भी कई संगठन जुड़े हुए हैं।