fake pm cares website
देश विदेश

सावधान: PM रिलीफ फंड की फर्जी वेबसाइट बना ₹52 लाख उड़ाए

जहां एक तरफ पूरी दुनिया वैश्विक महामारी की चपेट में और कोरोना से जंग लड़ रही है,उसी बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इस आपदा के बीच में ठगी को आमदनी का जरिया बना लिया है। यह लोग मदद करने वालों को भी चूना लगा देते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है झारखंड के हजारीबाग का जहां कुछ लोगों ने मिलकर पीएम केयर रिलीफ फंड डॉट कॉम नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को उस में दान करने की अपील की और इसी बहाने 52 लाख रुपए जमा कर उड़ा दिए।

वहीं पुलिस ने दो आरोपियों नूर हसन और मोहम्मद इफ्तेखार जो सगे भाई हैं उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और वही पूरे खेल का मास्टरमाइंड परमेश्वर साव अभी पुलिस की पकड़ से दूर है और फरारी काट रहा है दोनों भाइयों ने पीएम केयर रिलीफ फंड डॉट कॉम नाम की वेबसाइट को बनाया जो कि भारत के प्रधानमंत्री की पीएम केयर रिलीफ फंड की वेबसाइट से से मिलती-जुलती है और वही इन साइबर अपराधियों ने अकाउंट का नाम भी पीएम केयर्स लिखा था जिससे लोगों को शक ना हो सके।

fake pm cares website



अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें !



हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और वही परमेश्वर की खोजबीन जारी है।