dubai man want pemission to move between wives,dubai news,dubai corona virus lockdown news,lockdown,covid19,corona virus
देश विदेश

लॉकडाउन में दूसरी बीबी के पास जाने की मांगी इजाजत


  • पुलिस से मांगी मदद,बोला पहली बीबी के साथ फंस गया हूँ

  • दूसरी बीबी के पास जाने की मांग रहा था इजाजत!


दुबई के एक पुलिस अधिकारी के सामने एक बड़ी ही अजीब स्थिति पैदा हो गई,जब एक रेडियो स्टेशन में एक श्रोता ने पुलिस अधिकारी से एक अजीब सवाल पूछ लिया, दरअसल कोरोना वायरस को लेकर अन्य देशों की तरह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी लोगों को लॉकडाउन या फिर सेल्फ क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा गया है,इसी बीच दुबई के एक रेडियो स्टेशन पर एक आवाज आती है,जिसमें श्रोता पूछता है कि क्या क्वॉरेंटाइन के दौरान अपनी दोनों बीवियों के घर में बारी-बारी से रहने की इजाजत मिल सकती है?



आपको बता दें कि पूरे दुबई में लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं है,वहां पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है,तभी उस व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी एक बीवी के साथ घिरा हुआ है,लेकिन अब अपनी दूसरी बीवी के पास जाना चाहता है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने यह भी बताया कि उसने दो शादियां की हैं,इसलिए उसने इस बात की पुलिस अधिकारियों से इजाजत मांगी,क्या वह एक घर से दूसरे घर जा सकता है?

वही ब्रिगेडियर सैफ मुहैर ऑल मजरुई ने उस व्यक्ति का यह सवाल जैसे ही सुना तो वह जोर-जोर से हंसने लगे। सैफ मुहैर दुबई के ट्रैफिक विभाग के डायरेक्टर भी हैं,उन्होंने उस युवक से बताया कि वह अपनी दूसरी बीवी से बहाना बना दें,कि उसे जाजत नहीं मिली और अपनी पहली बीवी के साथ ही रहे और ब्रिगेडियर ने उस व्यक्ति को इजाजत देने से साफ इनकार कर दिया।



संयुक्त अरब अमीरात में सरकार के पास सैनिटाइजेशन को लेकर काफी काम बाकी हैं,इसलिए लोगों को घर से निकलने की इजाजत नहीं दी जा सकती,उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास इस तरह के कॉल्स रोज आते हैं,और लोग उन से बाहर निकलने की अनुमति मांगते हैंलोग रोज नया-नया बहाना बनाते हैं,लेकिन दूसरी बीवी के पास जाने का यह बहाना सबसे ज्यादा मजेदार था।