-
आज है धर्मेन्द्र का जन्मदिन
-
84 वर्ष के हो गये धर्मेन्द्र
आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता और धर्म पाजी कहे जाने वाले धर्मेंद्र का आज 84वां जन्मदिन है,इस मौके पर हम धर्मेंद्र के पूरे परिवार से आपको मिलाते हैंI बॉलीवुड में शोले,गुलामी,मेरा गांव मेरा देश,राम-बलराम जैसी सुपर डुपर हिट फिल्में देने वाले अभिनेता धर्मेंद्र आज 84 वर्ष के हो गए हैं,तो
आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ अनकही बातें जो शायद आपने कभी नहीं सुनी होंगी I
-
कौन है धर्मेन्द्र की पहली पत्नी ?
धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में 19 साल की उम्र में हुई थी उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर था,धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे है जिनमें से सनी और बॉबी को तो बखूबी जानते हैं, जी हां अजय सिंह यानी कि सनी देओल और विजय सिंह यानी कि बॉबी देओल साथ ही विजेता और अजीता देओल भी धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के ही बच्चे हैं I
यह भी पढ़ें :- धोनी रोज पैदा नही होते,पन्त को धोनी बनने में लगेंगे 15 साल:- गांगुली
-
धर्मेन्द्र हैं कुल 6 बच्चों के पिता !
जिसके बाद धर्मेंद्र की दूसरी शादी 2 मई 1980 को बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा हेमा मालिनी से हुई, जिससे उन्हें दो बेटियां ईशा और आहना देओल हैं आपको यह भी बता दें किस समय धर्मेंद्र के सभी बच्चे शादीशुदा हैं और अपना अपना घर देश-विदेश में बसा चुके हैंI अजय सिंह यानी कि सनी देओल, धर्मेंद्र के सबसे बड़े बेटे हैं इनका जन्म 19 अक्टूबर 1956 को हुआ था विजय सिंह यानी कि बॉबी देओल,धर्मेंद्र के दूसरे बेटे हैं जिनका जन्म 27 जनवरी 1967 को हुआ था सनी और बॉबी की दो सगी बहने भी हैं जिनका नाम अजीता और विजेता देओल है दोनों ही मां प्रकाश कौर की तरह हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हैं वही हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं जिनमें बड़ी ईशा देओल जिनका जन्म 2 नवंबर 1982 को हुआ था और अहाना देओल जिनका जन्म 28 जुलाई 1985 को हुआ थाI
इस तरह की और भी जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें हमारे फेसबुक पेज पर!
One thought on “2 पत्नियां और 6 बच्चों वाले “धर्मेन्द्र” की पूरी कहानी”
Comments are closed.