aslam baba ratlam
देश विदेश वायरल चेक

हाथ चूम के कोरोना भगाता था असलम बाबा,कोरोना से मौत,19 भक्त भी पॉजिटिव

कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी से पूरा विश्व परेशान है,दुनिया भर के कई बड़े देश कोरोना की वैक्सीन पर काम कर रहे हैं लेकिन भारत मे अंधविश्वास अभी भी चरम पर है,ताज़ा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम शहर का है,जहां पर कोरोना का इलाज असलम बाबा हाथों को चूम कर करता था। इसी बीच 4 जून को असलम बाबा की मौत हो गयी जिसके बाद से ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया।

कोरोना

आपको बता दें कि असलम बाबा हाथों को चूम कर और ताबीज़ देकर लोगो का इलाज करता था,लेकिन बाबा जिस कोरोना का इलाज हाथों को चूम कर रहा था उसी कोरोना के संक्रमण से असलम बाबा की मौत हो गयी,जिसके बाद बाबा के भक्तों में हड़कंप मच गया,वहीं बाबा के भक्तों ने अब अपना कोरोना टेस्ट करवाना भी शुरू कर दिया है।

आपको बता दें असलम बाबा से जो लोग अंधविश्वास के चलते कोरोना का इलाज कराने गए उनमें से अभी तक 19 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है,जिसके बाद शहर के 29 अन्य बाबाओं को भी जिला प्रशासन ने क्वारंटीन किया है। गौरतलब है कि मंगलवार देर रात 24 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई,जिसमे 13 लोग नयापुरा क्षेत्र के थे,सभी 13 लोग बाबा के सम्पर्क में आये थे,जिसके बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार असलम बाबा लोगो का हाथ चूमता था और उसे कोरोना का इलाज बताता था,जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता रहा है उसके बावजूद भी लोग असलम बाबा के पास कोरोना का इलाज कराने जाते थे। हाथों को चूम कर और तंत्र-मंत्र से कोरोना भगाने वाले असलम बाबा खुद कोरोना का शिकार हुए और उनके साथ बाबा के भक्त भी अब मुसीबत में हैं।