कानपुर:- कानपुर में रविवार को कोरोना मरीजों की बदसलूकी की खबरें चर्चा में रहीं,जहां दिन में हैलट में खाना देने गए वार्ड बॉय से मारपीट कर खाने को फेंक दिया,तो वहीं शाम होते होते शहर के काशीराम हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों ने जमकर हंगामा मचाया और वार्ड में तोड़फोड़ कर दी, कानपुर के चकेरी स्थित काशीराम अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में भर्ती कोरोना के मरीजों ने अपनी सारी हदें पार करते हुए हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में तोड़फोड़ कर दी।
#कानपुर :- कानपुर के कांशीराम अस्पताल में कोरोना मरीजों ने की तोड़फोड़,अस्पताल कर्मचारियों ने दी अधिकारियों को सूचना @UPPViralCheck @Uppolice @112UttarPradesh @kanpurnagarpol @DMKanpur @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/Ye4Nbk90Od
— Republic India (@inRepublicTV) April 26, 2020
अस्पताल के स्टाफ ने इसकी जानकारी अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों को दी,अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस फोर्स मौके से नदारद रही,बताया जा रहा है कि कोरोना मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से बाहर जाने की जिद कर दी थी। मामला यहीं नहीं रुका 2 मरीज अस्पताल से भागने का प्रयास भी करने लगे,लेकिन अस्पताल प्रशासन के कर्मचारियों ने उन्हें दौड़ कर पकड़ लिया। आपको बताते चलें कि चकेरी स्थित कांशीराम अस्पताल में कुल 65 कोरोना के मरीज भर्ती हैं।
गौरतलब है कि रविवार सुबह कानपुर के हैलट अस्पताल में कोरोना मरीजों को खाना देने गए वार्ड बॉय से कोरोना मरीजों ने बदसलूकी की थी, जिसके बाद एक ही दिन में कोरोना के मरीजों की बदसलूकी की यह दूसरी घटना है। ऐसे में यह कोरोना मरीज अपने साथ-साथ अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों की जान पर भी बनाए हैं,ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आखिर सूबे की सरकार प्रदेश भर में हो रहे इन बदसलूकी की घटनाओं से क्या सबक लेती है और आखिर इन पर कब एक्शन होता है।