kanpur corona virus update
उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर में कोरोना के 2 नये मरीज,बेगमपुरवा नया हॉटस्पॉट,2000 संदिग्धों की तलाश जारी

कानपुर:- कानपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण रोज बढ़ता जा रहा है,बुधवार को कोरोना मरीजों की आई रिपोर्ट में चमनगंज क्षेत्र के दो लोग कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है,इसी के साथ कानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई। वहीं शहर के रोशन नगर के बाद अब बेगमपुरवा भी कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनाया गया है,इसी के साथ कानपुर शहर में कुल 19 हॉटस्पॉट हो चुके हैं,बेगमपुरवा को भी पुलिस प्रशासन ने सील कर बाहरी आवाजाही को पूरे क्षेत्र में पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया गया है और जरूरी सामानों की आपूर्ति सिर्फ होम डिलीवरी के माध्यम से ही कराई जा रही है।

list of corona hotspot in kanpur
       साभार दैनिक जागरण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बुधवार दोपहर तक कानपुर में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं,जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 79 हो गई है,कानपुर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सील कर उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है,इसी के साथ बुधवार को एक महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद बेगमपुरवा पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है,पुलिस ने भी अपनी सख़्ती को बढ़ा लिया है और शहर के कई चौराहों पर पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया।

कानपुर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची

  • शेख लल्लन मस्जिद, कुलीबाजार
  • हाता वाली मस्जिद, कुलीबाजार
  • बरीबाल स्थित बड़ी मस्जिद, सजेती
  • कजियानी मस्जिद, घाटमपुर
  • रहमानिया मस्जिद, घाटमपुर
  • गंगा अपार्टमेंट, किदवई नगर
  • अशरफाबाद मदरसा, जाजमऊ
  • मछली वाला हाता, ग्वालटोली
  • रोशन नगर (रावतपुर)
  • जाजमऊ का हॉट स्पॉट क्षेत्र सील
  • हलीम प्राइमरी वाली मस्जिद
  • खैर मस्जिद, मछरिया
  • नसीमाबाद मस्जिद, मछरिया
  • मदरसा हिदायतुल्ला, मछरिया
  • हुमायूं मस्जिद, कर्नलगंज
  • तिकोनिया पार्क, कर्नलगंज
  • सुफ्फा मस्जिद, बाबूपुरवा
  • मुंशीपुरवा मस्जिद, बाबूपुरवा
  • हाजी इनायत मस्जिद, कुलीबाजार
  • बेगमपुरवा का क्षेत्र सील

वहीं प्रशासन ने संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर 2000 लोगों को चिन्हित कर लिया है,जिनकी तलाश की जा रही है,ताकि सभी लोगों की जांच कराई जा सके।