कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को झूठे दावे के साथ शेयर किया,जिसमें लिखा है कि ऐशो-आराम की जिंदगी ! लेकिन जब आप इस तस्वीर की असलियत को जानेंगे तो कांग्रेस की गंदी राजनीति से परिचित हो जाएंगे। कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया,जिसमें यह साबित करने का प्रयास किया गया था कि सरकार देश के गरीब और किसानों की आवाज नहीं सुनती है और नरेंद्र मोदी खुद अपने ऐसो आराम की जिंदगी में मस्त हैं, साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा था,”बहरी है सरकार,आओ उस तक आवाज पहुंचाएं,होकर एकजुट उसे, हिंद की ताकत दिखलाएं।
लेकिन इस वीडियो में कांग्रेस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस तस्वीर को इस्तेमाल किया है जो मैडम तुसाद म्यूजियम में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिमा को बनाने के वक्त ली गई थी। लेकिन कांग्रेस ने अपने भावुक वीडियो में इस्तेमाल करिया भ्रामक संदेश देश के किसानों में पैदा करने का काम किया है,जिससे लोगों को यह लगे कि भारत के प्रधानमंत्री व मौजूदा सरकार अपने ऐसो आराम में लिप्त है, और सरकार को गरीबों से कोई मतलब नहीं है वही कुछ लोगों ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि देश कोरोना महामारी झेल रहा है और यह आलीशान सैलून में अपने बाल बनवा रहे हैं।
बहरी है सरकार, आओ उस तक आवाज़ पहुंचाएं।
होकर एकजुट, उसे हिंद की ताकत दिखलाएं।।#SpeakUpIndia pic.twitter.com/iGiuNAmG9N— Congress (@INCIndia) May 28, 2020
इस बात से ये तो साफ हो गया कि कांग्रेस अपने मंसूबे में कामयाब हो गई वह लोगों को भ्रमित करना चाहती थी और उसने यह काम बखूबी किया। कांग्रेस का पीएम मोदी की तस्वीर के साथ यह दावा यह साबित करता है कि वह सरकार विरोधी षड्यंत्र में किसी भी स्तर तक गिरने के लिए तैयार है।
अब आपको हम उस तस्वीर की सच्चाई बताते हैं,यह तस्वीर उस समय की है जब मैडम तुसाद म्यूजियम के आर्टिस्ट दिल्ली आए थे और उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर म्यूजियम के लिए पीएम मोदी की मोम की प्रतिमा बनाने के लिए उनके शरीर का नाप लिया था। पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर कई बार भ्रामक खबरें चलाई जा चुकी है,इसके पहले यह दावा किया गया था कि नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपए/महीने में एक मेकअप आर्टिस्ट को हायर किया है।
कांग्रेस के इस पोस्ट पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं !!
इस तरह की तमाम बड़ी जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज,अन्य रोचक जानकारियों के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल !