congress spreading fake news
वायरल चेक

पीएम मोदी की तस्वीर को भ्रामक रूप से इस्तेमाल कर भ्रम फैला रही कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को झूठे दावे के साथ शेयर किया,जिसमें लिखा है कि ऐशो-आराम की जिंदगी ! लेकिन जब आप इस तस्वीर की असलियत को जानेंगे तो कांग्रेस की गंदी राजनीति से परिचित हो जाएंगे। कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया,जिसमें यह साबित करने का प्रयास किया गया था कि सरकार देश के गरीब और किसानों की आवाज नहीं सुनती है और नरेंद्र मोदी खुद अपने ऐसो आराम की जिंदगी में मस्त हैं, साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा था,”बहरी है सरकार,आओ उस तक आवाज पहुंचाएं,होकर एकजुट उसे, हिंद की ताकत दिखलाएं।

congress spreading fake news
लेकिन इस वीडियो में कांग्रेस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस तस्वीर को इस्तेमाल किया है जो मैडम तुसाद म्यूजियम में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिमा को बनाने के वक्त ली गई थी। लेकिन कांग्रेस ने अपने भावुक वीडियो में इस्तेमाल करिया भ्रामक संदेश देश के किसानों में पैदा करने का काम किया है,जिससे लोगों को यह लगे कि भारत के प्रधानमंत्री व मौजूदा सरकार अपने ऐसो आराम में लिप्त है, और सरकार को गरीबों से कोई मतलब नहीं है वही कुछ लोगों ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि देश कोरोना महामारी झेल रहा है और यह आलीशान सैलून में अपने बाल बनवा रहे हैं।

इस बात से ये तो साफ हो गया कि कांग्रेस अपने मंसूबे में कामयाब हो गई वह लोगों को भ्रमित करना चाहती थी और उसने यह काम बखूबी किया। कांग्रेस का पीएम मोदी की तस्वीर के साथ यह दावा यह साबित करता है कि वह सरकार विरोधी षड्यंत्र में किसी भी स्तर तक गिरने के लिए तैयार है।

congress spreading fake news

अब आपको हम उस तस्वीर की सच्चाई बताते हैं,यह तस्वीर उस समय की है जब मैडम तुसाद म्यूजियम के आर्टिस्ट दिल्ली आए थे और उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर म्यूजियम के लिए पीएम मोदी की मोम की प्रतिमा बनाने के लिए उनके शरीर का नाप लिया था। पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर कई बार भ्रामक खबरें चलाई जा चुकी है,इसके पहले यह दावा किया गया था कि नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपए/महीने में एक मेकअप आर्टिस्ट को हायर किया है।

कांग्रेस के इस पोस्ट पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं !!

इस तरह की तमाम बड़ी जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज,अन्य रोचक जानकारियों के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल !