इटावा में कांग्रेस पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं की आपस में भिड़ंत हो गई,इसके बाद कार्यकर्ताओं के मसले को सुलझाने व बीच-बचाव करने गए जिलाध्यक्ष के कपड़े तक फट गए,जिसके बाद भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नहीं माने और नौबत लाल जूते तक आ गई,आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का अपने ही नेताओं के प्रति गुस्सा अब बाहर आने लगा है। जिसकी बानगी इटावा के पार्टी कार्यालय में देखने को मिली।
आपको बता दें कि नगरपालिका स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में महा रसोई को लेकर कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई,इसके बाद कार्यकर्ताओं में जमकर लात घूंसे चले,वही कार्यकर्ताओं के बीच बचाव के लिए बीच में पहुंचे जिला अध्यक्ष सहित कई नेताओं के कुर्ते भी फट गए,जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
यह भी पढ़ें :- इजराइल ने किया कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा,आंकड़े भी हैरान करने वाले
गौरतलब है कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव 4 दिन पहले ही पद से हटा दिया गया था। इसके बाद जितेंद्र यादव ने नगर अध्यक्ष पल्लव दुबे पर टिप्पणी की थी,इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई और दोनों पक्षों में जमकर लात घुसे और जूते चल गए।