उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोक भवन के पास एक महिला के आग लगाकर आत्मादाह करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था,लेकिन जैसे ही लखनऊ पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो मामला कुछ ज्यादा ही पेचीदा निकला।
आपको बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में 2 महिलाओं ने खुद को आग लगा ली थी,उसमें से एक महिला जलने से बच गई,साथ ही वीडियो वायरल करने के साथ लिखा हुआ था,उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत ही खराब है योगी सरकार हर मामले में विफल है, देखिए महिलाओं ने किस तरह लोग भवन के सामने ही आग लगाई,जैसे यह मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने लगा लखनऊ पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी।
Lucknow: Two women attempted self-immolation near Lok Bhavan. Naveen Arora, Joint Police Commissioner (Law & Order) says, "One woman was saved by police, other woman is in critical condition. They will also be tested for #COVID19." (17.07.20) pic.twitter.com/gqgMQNeuFI
— ANI UP (@ANINewsUP) July 18, 2020
इसके बाद इस कांड के पीछे स्थानीय कांग्रेस के नेता और ओवैसी की पार्टी के नेता का नाम सामने आ गया। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के नेता अनूप पटेल और ओवैसी की पार्टी एमआईएम के नेता कदीर खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने दी।
It has come to light that it was done as per a criminal conspiracy in which some people played key role in instigating the women. We have registered FIR against 4 people including an MIM leader Kadir Khan & a Congress leader Anup Patel: Sujeet Pandey, Lucknow Police Commissioner https://t.co/KR90axabLC pic.twitter.com/0WrdoXL8Q6
— ANI UP (@ANINewsUP) July 18, 2020
आपको बता दें कि इन दोनों नेताओं पर महिलाओं को झांसा देकर आग लगाने के लिए उकसाने का आरोप है, दोनों महिलाओं ने आग लगाई जिसमें एक बच गई और एक की मौत हो गई,जिसके बाद एक महिला अभी भी भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें कि लखनऊ पुलिस के कमिश्नर ने बताया कि योगी सरकार को बदनाम करने के लिए नेताओं द्वारा यह साजिश रची गई थी। जिसमें दो गरीब महिलाओं को आग लगवा दिया गया था,जिसमें एक की मौत हो गई और एक अभी जिंदगी और मौत की जंग से जूझ रही है।