-
चीन ने भेजे पाक को अंडरगारमेंट से बने हुए मास्क
-
चीन की इस हरकत से बौखलाया पाक मीडिया
दिल्ली:- जहां एक तरफ पूरा विश्व चाइना के वुहान से निकले कोरोना वायरस के प्रकोप से परेशान है तो वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान चीन की मेडिकल मदद से ही परेशान हो गया है,पाकिस्तानी मीडिया में कुछ दिनों से चाइना की मेडिकल मदद मिलने की खबर काफी जोरों शोरों से चल रही थी,लेकिन चाइना ने पाकिस्तान को एक बड़ा झटका देते हुए कुछ ऐसा कर दिया कि पाकिस्तान पूरे विश्व में अब चाइना की खिल्ली उड़ा रहा है
दरअसल चाइना ने पाकिस्तान को मेडिकल किट उपकरण व मास्क और सैनिटाइजर देने के लिए कहा था और जब पाकिस्तान में चाइना द्वारा भेजी गई मास्क की पहली खेप पहुंची तो इसमें पाया गया कि जो मास्क पाकिस्तान को मिलेगा वो अंडर गारमेंट से बने थे जो कि काफी शर्मनाक बात है,तो वही पाकिस्तानी मीडिया इस बात को दिखाते हुए बार बार कहता नज़र आया कि चीन ने चूना लगा दिया है।
पाकिस्तानी मीडिया का एक वीडियो ट्वीट करते हुए मेजर गौरव आर्य ने क्या लिखा है उसे भी पढ़ें :-
China promised to send top quality N-95 masks to Pakistan. When the consignment landed, Pakistanis found that China had sent masks made of underwear.
Pakistani anchor says “China ne Choona laga diya”. #ChineseVirusCorona pic.twitter.com/3H4Uo151ZJ
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) April 4, 2020
यह भी पढ़ें:-कानपुर: हाथ में थूक कर हर जगह लगा रहे हैं जमाती
एक दूसरे के सबसे ज्यादा हितैषी समझे जाने वाले देश चीन और पाकिस्तान यह काम करके अपनी ही खिल्ली उड़ा रहे हैं,तो वही चाइना का यह कहना है कि उन्होंने किसी भी प्रकार की कमी मेडिकल किट में नहीं होने दी है,यहां तक कि उन्होंने यह भी कह दिया कि पाकिस्तान के लोग अंडर गारमेंट और मास्क में फर्क नहीं जान पा रहे हैं। इसलिए वह मास्क को अंडर गारमेंट से बना हुआ समझ रहे हैं,अब देखने वाली बात यह होगी कि पाकिस्तानी मीडिया इस बात को और कितना आगे तक ले जाता है।
कोरोना से जुड़ी ताज़ा उपडेट्स के लिए फॉलो करें हमे ट्विटर पर और सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल।
2 thoughts on “चाइना ने पाक को भेजे अंडरगारमेंट से बने हुए मास्क”
Comments are closed.