देश विदेश

दिल्ली CM केजरीवाल को आया बुखार,गले में खराश | कल होगा कोरोना टेस्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुबह से ही बुखार और गले में खराश की शिकायत है,जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और कल सुबह यानी मंगलवार को उनका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया जाएगा।

kejriwal corona test

सूत्रों की मानें तो केजरीवाल को रविवार से ही बुखार है, जिसके बाद उन्हें गले में खराश की समस्या की होने लगी है, आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुखार आने के बाद उनकी सभी तरह की बैठकें रद्द कर दी गई हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल रविवार को संबोधित किया था। केजरीवाल और अस्पतालों में इलाज को लेकर कई बड़े ऐलान किये,केजरीवाल ने बताया कि यूपी और हरियाणा से जुड़ी हुई दिल्ली की सभी सीमाओं को खोल दिया जाएगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है,जिसके बाद देश की राजधानी में अब तक कुल 28936 कोरोना केस हो चुके हैं। वही 800 से ज्यादा लोगों की संक्रमण के चलते जान भी जा चुकी है।