नोएडा:- टिक टॉक ऐप पर वीडियो बनाने वाले नोएडा के एक लड़के को जब लाइक नहीं मिले परेशान होकर उसने पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली,मामला नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र का है,सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में चांद मस्जिद के पास रहने वाला इकबाल जिसकी उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है,वह सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट वीडियो ऐप टिक टॉक पर वीडियो अपलोड करता था। परिवार वालों ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी टिकटोक पर लाइक नहीं आ रहे थे,जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो गया था। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात को अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली,इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टिक टॉक बनाने वाले युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हालांकि यह काफी आश्चर्यजनक बात है,टिक टॉक पर लाइक न मिलने की वजह से कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है? मृतक के परिजनों ने भी पुलिस को यह सूचना दी कि युवक को टिक-टोक पर लाइक नहीं मिल रहे थे,वीडियो तो डालता था लेकिन लाइक न मिलने की वजह से वह काफी परेशान हो गया था,जिसके कारण उसने यह कदम उठाया और आत्महत्या कर ली।
जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान है तो वहीं नोएडा से आने वाली इस खबर के बाद तमाम युवाओं के परिवार जन काफी चिंतित हैं,सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल लोग सामाजिक तौर पर जुड़ने के लिए ही करते हैं,लेकिन जब समाज में कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं तो लोग सोशल मीडिया से कन्नी काटते हुए नजर आते हैं। टिक टॉक वीडियोस पर लाइक्स नहीं मिलने की वजह से आत्महत्या करना अपने आप में एक अजीब पहेली है। हालांकि पुलिस ने इसे जांच का विषय मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अंदर से युवक ने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा था,जैसे ही पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव पंखे से लटक रहा था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस की टीम ने युवक को पंखे से उतारा,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले को आगे की जांच के लिए भेज दिया गया,हालांकि घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट या कोई भी सबूत नहीं मिला है इसकी जानकारी खुद एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने दी।