bahraich bjp neta bahu corona positive
उत्तर प्रदेश

बीजेपी नेता की कोरोना पॉजिटिव बहु ने दी जन्मदिन की पार्टी,25 लोगों पर FIR दर्ज

बहराइच:- जहां एक तरफ पूरी दुनिया वैश्विक महामारी को काबू करने में लगी हुई है तो वहीं भारत में देशव्यापी लॉकडाउन बाद भी ऐसी खबरें सामने आती हैं जिन्हें देखकर मन में भय पैदा हो जाता है,ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है जहां गुलामअलीपुरा इलाके मैं रहने वाले बीजेपी के नेता लॉकडाउन की तमाम बंदिशों को ताक पर रखकर ना केवल अपने घर में जन्मदिन पार्टी का आयोजन करते हैं,बल्कि अच्छी खासी दावत भी बुला लेते हैं,कोरोना वायरस का खतरा नेताजी के दिमाग में बिल्कुल भी नहीं रहा इसीलिए दिल्ली से आई अपनी बहू को इस पार्टी में आने की इजाजत दे दी,वहीं बीजेपी नेता की बहू अब कोरोना पॉजिटिव पाई गई है ।

kanpur corona update
            प्रतीकात्मक तस्वीर

बीजेपी नेता की बहू कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं, आनन-फानन में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जन्मदिन में दावत पर शरीक होने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है,वहीं जिला प्रशासन ने बताया है कि दावत में शामिल होने वाले 25 लोगों को 14 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में रखा जाएगा, स्थानीय पुलिस ने लॉकडाउन के बीच पार्टी का आयोजन और संक्रमण फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है जिसमे महामारी अधिनियम तथा लॉकडाउन के उल्लंघन के तहत कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ सभी 25 आरोपियों को एफआईआर में नामदर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले ही बीजेपी नेता की बहू दिल्ली से अपना इलाज करवा कर लौटी थी लेकिन संदिग्ध होने की वजह से उनका कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। वहीं पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक बिपिन मिश्रा ने बताया कि हनुमानपुरी कॉलोनी में पॉजिटिव महिला के दूसरे जनपद से यात्रा करके बिना अनुमति के पार्टी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है साथी कोरोना पीड़ित महिला के साथ 25 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम बल्लभ डाउन की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।