दिल्ली:-माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने कोरोना महामारी के खिलाफ भारत के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनकी तारीफ की है, बिल गेट्स ने अपने पत्र में पीएम मोदी के नेतृत्व और कोरोना वायरस को लेकर भारत की सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदमों की सराहना भी की है, बिल गेट्स ने अपने पत्र में लिखा,”मैं कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए आपके नेतृत्व के साथ-साथ आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की सराहना करता हूं।”
देश में हॉटस्पॉट चिन्हित करने और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए लॉकडाउन,क्वॉरेंटाइन के साथ-साथ इस महामारी से लड़ने के लिए हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ान, रिसर्च डेवलपमेंट के साथ-साथ डिजिटल इनोवेशन पर जोर देना काफी सराहनीय है,वही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने भारत सरकार द्वारा लांच किए गए आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ करते हुए अपनी चिट्ठी में लिखा कि,”मुझे खुशी है कि भारत की सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए डिजिटल क्षमता का पूरा इस्तेमाल कर रही है, मोदी सरकार ने आरोग्य सेतु एप लांच किया है जो कि कोरोना वायरस ट्रैकिंग का पता लगाता है और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का काम करता है।”
Bill Gates writes to Prime Minister Narendra Modi: We commend your leadership and the proactive measures you and your government have taken to flatten the curve of the COVID-19 infection rate in India, such as adopting a national lockdown… pic.twitter.com/zDUiNTnE8M
— ANI (@ANI) April 22, 2020
विश्व भर में फैली हुई महामारी की जंग में भारत मजबूती से डटा हुआ है यही वजह है कि डब्ल्यूएचओ से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय संगठन भारत की प्रशंसा कर चुके हैं कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों में नरेंद्र मोदी दुनिया भर में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। ऐसा अमेरिकी डाटा रिसर्च कंपनी का दावा है कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दुनिया भर के टॉप टेन प्रभावशाली नेताओं में नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर आता है,आपको बता दें कि अमेरिकी डाटा रिसर्च कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने कोरोना के अमेरिका पर पड़े असर को लेकर रिचार्ज किया था,जिसमें दुनिया के 10 बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों की तुलना की गई थी,इस सूची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर आते हैं, वही विश्व की महाशक्ति कहे जाने वाले देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आठवें नंबर पर आते हैं।