बिकरु कांड में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा का एक और ऑडियो वायरल। सीओ देवेंद्र मिश्रा खनन माफिया गुड्डू सिंह के गुर्गे से कर रहे है बात खनन माफिया। सांसद अशोक रावत का प्रतिनिधि खनन माफिया गुड्डू सिंह ले लिए दो दिन खनन करने की कर रहा है बात।
बातचीत में पूर्व एसओ त्रदीप सिंह को भी झांसी ट्रांसफर कराने की बात कर रहे है देवेंद्र मिश्रा। सांसद के संरक्षण सीओ की मिलीभगत से खनन माफिया कर रहे थे खनन।