-
हरियाणा सरकार ने दिया था बुधवार तक का समय
-
छिपे हुए जमाती पकड़े जाएँगे तो चलेगा हत्या के प्रयास का मुकदमा
चंडीगढ़/हरियाणा:- दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज जमात से निकलकर देशभर में कई मस्जिदों में जमाती छिपे मिले थे,जिसके बाद पूरे देश में कोरोना वायरस किस संख्या विस्फोटक रूप से बढ़ने लगी थी तो वहीं मरकज से निकलकर हरियाणा में छिपने वाले जमातियों के खिलाफ हरियाणा कि राज्य सरकार काफी सख्त हो गई है।हरियाणा सरकार का कहना है कि राज्य में छिपे हुए जमातियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा चलेगा,सरकार ने उन्हें बुधवार शाम 5:00 बजे तक का समय दिया था। इसके बाद 200 तबलीगी जमातियों ने खुद को हरियाणा के अलग-अलग जिलों में जिला प्रशासन के सामने पेश कर दिया था, इसके बाद अब जो भी जमाती हरियाणा में पकड़ा जाएगा उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होगा।

आपको बताते चलें कि हरियाणा सरकार ने ब्यौरा दिया है जिसमें पूरे राज्य में 1562 जमाती पाए गए हैं,इनमें से 82 जमाती पॉजिटिव है और 590 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
हरियाणा सरकार के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि बुधवार शाम 5:00 बजे के बाद हरियाणा के किसी भी राज्य में अगर तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाएगा,उनके कोरोना वायरस पॉजिटिव आने पर हत्या के प्रयास का मुकदमा चलता रहेगा लेकिन अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो उस स्थिति में संदिग्ध से धारा 307 हटा दी जाएगी।
दैनिक जागरण में लिखे हुए लेख में यह पता चलता है कि हरियाणा सरकार के गृह राज्य मंत्री अनिल विज ने इन जमातियों को समाज का दुश्मन बताया है,वहीं उन्होंने कहा कि तबलीगी जमातियों के लिए छिपना किसी समस्या का समाधान नहीं है,अभी भी यदि कोई सामने नहीं आएगा तो कानूनी तौर पर उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा। उन्होंने माना कि राज्य में कोरोना वायरस मामले की संख्या तबलीगी जमातियों की वजह से बड़ी है लेकिन अभी भी समय है और लोगों को बाहर आकर सरकार को अपनी ट्रेवल हिस्ट्री बतानी चाहिए।