Bahraich me shivling toda
उत्तर प्रदेश

बहराइच में शिवलिंग तोड़कर फेंका,मंदिर में डाला मांस

Bahraich me shivaling toda


  • शिवलिंग को तोड़ को कुँए में फेंका

  • राधा-कृष्ण मंदिर में फेंका मांस


बहराइच:- उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीते मंगलवार को कुछ अराजक तत्वों ने बहराइच के ही एक गांव में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया,इसके बाद मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंक कर माहौल को खराब करने की पूरी कोशिश की गई। लॉकडाउन के बीच बहराइच में जैसे ही यह मामला सामने आया पुलिस व प्रशासन सतर्क को गया पुलिस प्रशासन की सतर्कता की वजह से माहौल बिगड़ने से बच गया।

बहराइच anarchists-broken-a-shivling-in-bahraich

आपको बता दें कि मामले में गांव के दो लोगों की तहरीर पर कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है,मौके पर भारी पुलिस गांव में तैनात कर दी गई है,आपको बताते चलें कि बहराइच के नानपारा क्षेत्र के लखैया गांव में यह पूरा मामला हुआ जहां के निवासी पंकज सोनी के घर के सामने भगवान शिव का एक मंदिर बना हुआ है,थोड़ी दूर पर ही एक और राधा कृष्ण का मंदिर गांव में ही बना हुआ है, बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़कर उसे कुएं में फेंक दिया।



लेकिन मामला यहीं नहीं रुका राधा कृष्ण के मंदिर में भी भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त घर के मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंक दिया,इस घटना के बाद ग्रामीणों में पूरी तरह से आक्रोश फैल चुका था,लेकिन सूचना मिलते ही एसपी बिपिन कुमार मिश्रा ने एसपी रविंद्र सिंह समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर भेजा इसके बाद मामला शांत कराया गया।



ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की शाम को गांव के चौराहे पर उन्मादी खड़े थे,जहां कोरोना की रोकथाम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए थे तो उन ही उन्मादियों ने उन पोस्टरों को फाड़ दिया जिसके बाद अज्ञात उन वादियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है,वही कथित रूप से बताया जा रहा है कि उपद्रवी समुदाय विशेष के थे इसलिए उन्होंने हिंदुओं के मंदिर पर हमला करके शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करके कुएं में फेंक दिया।