america gives 60 lakh dollar to india
देश विदेश

कोरोना से जंग में अमेरिका ने भारत को दिए 60 लाख डालर,COVID-19 से लड़ने के लिए दी सहायता राशी

वाशिंगटन:- कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है,कोरोना से जंग लड़ रहे अमेरिका को भारत ने हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन भेज कर सुपर पावर राष्ट्र की मदद की थी,जो कि वास्तव में काबिले तारीफ है,जिसके बाद अमेरिका ने भी भारत की तारीफ की थी। अब इसी कड़ी में भारत की मदद के लिए अमेरिका सामने आया है और कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए भारत को 5.9 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है। भारत को यह सहायता स्वास्थ्य के रूप में दी जा रही है जिसकी कुल राशि 60 लाख डॉलर के आसपास है,यह जानकारी गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी थी।

america gives 60 lakh dollar to india
60 लाख डॉलर की सहायता राशि का इस्तेमाल भारत में कोरोना से संक्रमित पीड़ितों की मदद के लिए,बीमारी से जुड़े जागरूकता अभियान और संक्रमण की रोकथाम के लिए दी गई है। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत को दी गई कोरोना सहायता राशि का इस्तेमाल आपातकालीन तैयारी के लिए किया जाएगा।

america gives 60 lakh dollar to india
जानकारी के मुताबिक यह अमेरिका द्वारा पिछले 20 सालों से भारत को दिए जा रहे 2.8 बिलियन डालर की सहायता राशि का ऐसा है जिसमें 1.4 बिलियन डॉलर स्वास्थ्य सहायता के रूप में दिया जाता है। आपको बता दें कि अमेरिका ने दक्षिण एशिया के कई देशों को सहायता राशि प्रदान की है। दक्षिण एशिया में अमेरिका ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अफगानिस्तान को 8 मिलियन बांग्लादेश को 9.6 मिलियन भूटान को 5 मिलियन नेपाल को 1.8 मिलियन पाकिस्तान को 9.4 मिलियन और श्रीलंका को 1.3 मिलीयन डॉलर की सहायता प्रदान की है।