america asking help to pm modi
देश विदेश

अमेरिका ने भारत से मांगी दवा की मदद


  • ट्रम्प ने मोदी से फ़ोन पर मांगी मदद

  • अमेरिका ने भारत से दवा की मदद मांगी


वाशिंगटन:- कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया भर में सभी देशों के बुरे हाल हैं तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की जिसकी सूचना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उनकी बात उनके दोस्त और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई है और दोनों देश कोरोना वायरस से मिलकर एक साथ लड़ेंगे।



न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट में यह बताया गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैड्रॉक्सिक्लोरोक्विन टेबलेट की मांग की है जिससे अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज संभव हो सके।

 

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कोरोना वायरस की ब्रीफिंग के दौरान कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात हुई,उसके दौरान उन्होंने अधिक से अधिक हैड्रॉक्सिक्लोरोक्विन दवाइयां भारत को भेजने के लिए कहा। ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने अपने डॉक्टरों से बात करके इस दवा को लेने के लिए अमेरिकन्स को कहा है। तो वहीं शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ ही दुनियाभर के तमाम कई अन्य नेताओं से भी बात की है।



पूरे अमेरिका में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 3,00,000 के पार हो गई है और देश में 8000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गवा चुके हैं।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य ताजा जानकारियों के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर और सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल