-
अखिलेश यादव पहुंचे कानपुर
-
CAA की हिंसा में मारे गये लोगो के घरवालो से मिले
कानपुर:- कानपुर के बाबू पुरवा में बीते 20 दिसंबर को नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा में मारे गए तीन युवकों के परिजनों से आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मिलने आए,जिसके चलते कानपुर शहर में पुलिस प्रशासन पूरी चाक-चौबंद में नजर आया। जगह जगह पर बैरिकेडिंग की गई हैं और हिंसा ना भडके इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है। इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है।
आपको बताते चलें कि पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कई आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। इसके पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया था। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा पूरे प्रदेश में द्वेष भावना से सरकार चला रही है, और उत्तर प्रदेश को हत्या प्रदेश बना दिया है।
यह भी पढ़ें:-10 जनवरी को लगने जा रहा है चन्द्र ग्रहण !
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अन्याय और भ्रष्टाचार रोज बढ़ रहा है और प्रदेश की कानून व्यवस्था भी समाप्त हो चुकी है। अखिलेश ने कहा कि लखनऊ के निगोहा में भूख से मौत हो गई थी, इसके बाद बाराबंकी में रेप पीड़िता जो कि एलएलबी की छात्रा थी उसने पुलिसिया लापरवाही के चक्कर में आत्महत्या कर ली,अगले ही दिन रामसनेहीघाट बाराबंकी में एक वैध की हत्या हो गई,बांदा में व्यापारी के साथ लूट और हत्या हो गई नोएडा में कंपनी के मैनेजर की लूट के बाद हत्या कर दी गई इन सारे आरोपों को लगाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। फर्जी एनकाउंटर से प्रदेश में पुलिस का दबाव आम जनता पर बढ़ा है पुलिस लोगों को डरा धमका रही है और न्याय व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है।
क्या आपको अखिलेश के द्वारा लगाए गए प्रदेश सरकार पर आरोप सही लगते हैं आप अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में बताइए।
इस तरह की तमाम बड़ी जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और टि्वटर पर फॉलो करें और साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
One thought on “कानपुर हिंसा में मारे गये लोगो के परिजनों से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव”
Comments are closed.