बिजनेस

10 लाख का चालान कटा,चालक ने तुरंत भर भी दिया


  • सुपर कार का सुपर चालान

  • 2 करोड़ की कार का हुआ चालान


नए मोटर व्हीकल एक्ट के आने के बाद आये दिन कहीं न कहीं चालान काटने का नया कीर्तिमान बनता है, लेकिन अहमदाबाद पुलिस ने तो नया रिकॉर्ड बना दिया जब एक सुपर कार का सुपर चालान कट गया जी हां एक या दो नहीं पूरे 10 लाख का चालान,सुन कर तो आप भी चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है।

Ahemdabad Rto super car challan

अहमदाबाद आरटीओ ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग की पोर्श-911 स्पोर्ट्स कार आती दिखी जिसमे कोई नम्बर प्लेट नही थी इस वजह से कार को रोका गया जिसके बाद चेकिंग में यह पता लगा की चालक के पास कोई कागज भी मौजूद नहीं है, इसके बाद अहमदाबाद आरटीओ ने कार चालक का चालान कर दिया।

Ahemdabad police

पोर्श-911 कार की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई गई है। कार चालक के पास ना ही गाड़ी के कोई कागजात थे और ना ही गाड़ी पर नंबर प्लेट थी जिसके कारण अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक का चालान किया और गाड़ी थाने में ज़ब्त कर ली, जिसे छुड़ाने के लिए चालक को रसीद के साथ आरटीओ जाना पड़ेगा और दस लाख रुपए चुकाने पड़ेंगे।

 

One thought on “10 लाख का चालान कटा,चालक ने तुरंत भर भी दिया

Comments are closed.