कुशीनगर:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रयागराज में फंसे हुए छात्रों को उनके घर तक छोड़ने का प्लान यूपी सरकार ने बनाया था,जिसके बाद बुधवार को रोडवेज की बस प्रयागराज से छात्रों को उनके घर छोड़ने जा रही थी।वहीं बीकापुर के बिलारी के पास हाईवे पर छात्रों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसे में 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 15 छात्र-छात्राएं एवं डॉक्टर व पुलिसकर्मी शामिल हैं,साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि ड्राइवर समेत दो छात्राओं की हालत काफी गंभीर है,एक्सीडेंट के तुरंत बाद ड्राइवर समेत दोनों छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया वही बस में सवार 27 लोगों में से अधिकतर को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार बस चालक को झपकी आने से रोडवेज बस एक ट्रक के पीछे जाकर टकरा गई,बस में करीब 2 दर्जन छात्र-छात्राएं सवार थे,इसके बाद हादसे में बस चालक को गंभीर चोटें भी आ गई,आपको बता दें कि सभी छात्र छात्राएं कुशीनगर जनपद के निवासी हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अच्छी बीकापुर में भर्ती कराया है,प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक दीपक सिंह को भी जिला अस्पताल भेज दिया गया।
एक्सीडेंट को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घायलों का समुचित इलाज कराने छात्रों को सुरक्षित घर भेजने के निर्देश दिए हैं,आपको बताते चलें कि इसके पहले भी यूपी के योगी आदित्यनाथ कोटा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को यूपी बुलाया था और उनको अपने घर तक पहुंचाया था अब योगी सरकार प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अपने घरों तक पहुंचा रही है इसी बीच यह सड़क हादसा हो गया।