जबलपुर:- मध्यप्रदेश के जबलपुर में अचानक एक ऐसा कोरोना वायरस का केस सामने आया कि जिला प्रशासन सहित पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया,बताया जा रहा है कि कोरोना का शिकार 9 वर्षीय बच्चा है,जो अपने दादा के साथ जबलपुर में रहता था,दादा के संक्रमित होने के बाद पोते को भी कोरोना हो गया।
आपको बता दें कि 70 वर्षीय बुजुर्ग लॉकडाउन के बीच ना सिर्फ बाजार में घूम रहे थे,बल्कि उन्होंने परिजनों को भी घर में रहने की कोई हिदायत नहीं दी थी। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने बुजुर्ग के इस कृत्य को गंभीर अपराध माना है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर स्वास्थ्य विभाग ने 18 सैंपल जांच के लिए भेजे थे,जिसमें कि एक केस पॉजिटिव आया और 17 की रिपोर्ट नेगेटिव आई,वहीं कलेक्टर ने बुजुर्ग के खिलाफ जानकारी छिपाने को लेकर एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले सुरेंद्र सोनी का नाती आकर्षण सोनी जब टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो सुरेंद्र के नजदीकी लोगों के भी 18 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया,जिसमें सिर्फ उनके पोते की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आपको बता दें कि दादा और पोते दोनों कोई कोरोना संक्रमण हो चुका है,दोनों का जिला अस्पताल में आइसोलेट करके इलाज किया जा रहा है,
तो वही 70 वर्षीय बुजुर्ग के संपर्क में आए 46 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।