Corona in Kanpur : कानपुर के इस क्षेत्र से मिले हैं 71 कोरोना पॉजिटिव

कानपुर में देर शाम से आई कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया रिपोर्ट के नतीजे इतने चिंताजनक हैं,जिसे सुनकर प्रशासन के सारे प्रयास बेअसर लगते हैं,कानपुर में शुक्रवार के दिन कुल 37 मामले सामने आए देर शाम से आए रिपोर्ट में 31 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए,इनमें से 21 संक्रमित मरीज कुलीबाजार स्थित मदरसे से संबंधित छात्र हैं जिसके साथ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 144 हो गई कानपुर के कुली बाजार हॉटस्पॉट क्षेत्र से सबसे ज्यादा 71 पॉजिटिव मामले अभी तक सामने आए हैं,जिसके बाद कानपुर का कुली बाजार डेंजर जोन बन गया है।

kanpur corona update

 

कानपुर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची

  1. शेख लल्लन मस्जिद, कुलीबाजार
  2. हाता वाली मस्जिद, कुलीबाजार
  3. बरीबाल स्थित बड़ी मस्जिद, सजेती
  4. कजियानी मस्जिद, घाटमपुर
  5. रहमानिया मस्जिद, घाटमपुर
  6. गंगा अपार्टमेंट, किदवई नगर
  7. अशरफाबाद मदरसा, जाजमऊ
  8. मछली वाला हाता, ग्वालटोली
  9. रोशन नगर (रावतपुर)
  10. जाजमऊ का हॉट स्पॉट क्षेत्र सील
  11. हलीम प्राइमरी वाली मस्जिद
  12. खैर मस्जिद, मछरिया
  13. नसीमाबाद मस्जिद, मछरिया
  14. मदरसा हिदायतुल्ला, मछरिया
  15. हुमायूं मस्जिद, कर्नलगंज
  16. तिकोनिया पार्क, कर्नलगंज
  17. सुफ्फा मस्जिद, बाबूपुरवा
  18. मुंशीपुरवा मस्जिद, बाबूपुरवा
  19. हाजी इनायत मस्जिद, कुलीबाजार
  20. बेगमपुरवा का क्षेत्र सील
  21. मीरपुर कैंट हॉटस्पॉट क्षेत्र

कोरोना संक्रमण होने के बाद मीरपुर को कानपुर का नया हॉटस्पॉट क्षेत्र बना दिया गया है,इसके साथ ही बजरिया का शौकत अली पार्क भी कोरोना का हॉटस्पॉट घोषित किया गया है,इन सभी जगहों पर बाहरी आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है,इसी के साथ सैनिटाइजेशन और ड्रोन से निगरानी का काम भी तेज़ी से कराया जा रहा है।