jamati in jail
देश विदेश

जमात से जुड़े 57 विदेशी नागरिक गिरफ्तार : बिहार

बिहार:- जहां एक तरफ देश कोरोना के संक्रमण से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की मरकज से बड़ी संख्या में निकाले गए जमातियों के देशभर में खोजे जाने के अभियान जारी हैं। इसी तरह बिहार में चलाए जा रहे अभियान के तहत बिहार पुलिस ने प्रदेश के कई जिलों से तबलीगी जमात से जुड़े कुल 57 विदेशी जमातियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि यह सभी विदेशी जमाती टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और इस्लाम का प्रचार कर रहे थे। जो कि वीजा नियमों का उल्लंघन करता है,जिसके बाद पुलिस को सूचना ना देने पर और मस्जिदों में छिपे होने पर सभी 57 विदेशी जमातियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

jamati in jail
संकेतात्मक तस्वीर (बहराइच में गिरफ्तार विदेशी जमाती)

देशभर में लगातार मस्जिदों में छापेमारी की जा रही है,इसी दौरान मंगलवार को भी बिहार प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जिलों की मस्जिदों में छिपे जमात से जुड़े कुल 57 विदेशी नागरिकों को ढूंढ निकाला,जिसके बाद वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सभी 57 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,जिसके बाद सभी 57 विदेशी नागरिक अदालत में पेश किए जाएंगे।

मरकज
अमर उजाला की खबर के मुताबिक पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया किर्गिस्तान के कुल 17 विदेशी नागरिक पर्यटन वीजा पर भारत आए थे और वीजा नियम का उल्लंघन करते हुए धर्म का प्रचार कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करा कर सभी को जेल भेज दिया गया है,वहीं पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पर्यटक वीजा पर मलेशिया इंडोनेशिया तथा बांग्लादेश से आए हुए कुल 57 विदेशी नागरिक प्रदेश भर में पकड़े गए हैं,उनकी जांच भी कराई जाएगी लेकिन प्राथमिकी रिपोर्ट के बाद सभी को जेल भेज दिया गयाम वहीं जांच की रिपोर्ट आने के बाद सभी कोरोना नेगेटिव पाए गए,जिसके बाद सभी 57 विदेशियों को जेल भेज दिया गया।



किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पर्यटन वीजा पर यहां आए 10 इंडोनेशिया और एक मलेशिया के नागरिक को वीजा नियम का उल्लंघन किये जाने और किशनगंज आने की स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं देने के मामले में इन विदेशी नागरिकों के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक धूरत सायली ने बताया कि गिरफ्तार किए गए विदेशियों में नौ मलेशियाई और नौ बांग्लादेशी शामिल हैं। इनमें से नौ मलेशियाई नागरिकों के खिलाफ अररिया नगर थाने में, नौ बांग्लादेशी नागरिक के विरूद्ध नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बक्सर जिले से पुलिस ने जमात में शामिल रहे 11 विदेशी नागरिकों को वीजा नियम का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया है जिनमें सात इण्डोनेशिया और चार मलेशिया के निवासी हैं। बक्सर के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि सभी विदेशियों की मेडिकल जांच कराये जाने के बाद उन्हें एक स्थानीय होटल में पृथक करके रखा गया था।