defeated corona by yoga
देश विदेश

योग साधना से दी कोरोना को मात,5 बार कोरोना पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट

मेरठ:- पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है,लेकिन वही उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अच्छी खबर आई है,मर्चेंट नेवी में 15 साल कैप्टन रहे अश्विनी गर्ग ने कोरोना संक्रमित होने के बाद भी हार नहीं मानी और पांच बार पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी कोरोना वायरस को हरा दिया। अश्विनी ने जर्मनी में रहने वाले अपने भाई की सलाह से योग और प्राणायाम किए, जिसके बाद प्राणायाम की मदद से कोरोना को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया,शुक्रवार की रात उन्हें मेरठ के मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।

5-times-positive-report-won-fight-with-help-of-yoga
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जंग जीतकर अपने घर वापस लौटे अश्विनी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान जर्मनी में रहने वाले उनके भाई प्रियदर्शी शर्मा ने उन्हें योग के आसन और प्राणायाम की वीडियो भेजें जिसकी मदद की जिसके बाद वह कोरोना की जंग को जीत कर बाहर आ गए,उन्होंने बताया कि वशिष्ठ योग फाउंडेशन के योग गुरु धीरज के बताए हुए आसन और प्राणायाम की वीडियो देखकर और प्राणायाम करके 5 बार आई हुई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट को भी नेगेटिव में बदल दिया। अश्विनी ने बताया कि योग गुरु धीरज के आदेश पर अनुलोम विलोम भ्रामरी व उज्जयी को मिलाकर खास प्राणायाम भी किया गया,जिससे सांस लेने की क्षमता बढ़ गई और मानसिक रूप से वह खुद को मजबूत महसूस करने लगे।

गौरतलब है कि दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस का इलाज अभी तक नहीं ढूंढ पाए हैं,लेकिन पांच बार कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी योग ने अपना चमत्कार कर दिखाया और अश्विनी कोरोना मुक्त होकर अपने घर वापस लौट गए,अश्विनी ने बताया कि 27 मार्च को उन्हें गले मे दर्द और बुखार हुआ था,जिसके बाद उन्होंने खुद जाकर अपना मेडिकल परीक्षण कराया और उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 28 मार्च से अश्विनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे,जिसके बाद 5 बार पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी वहीं,गुरुवार और शुक्रवार को उनकी दो बार आई हुई नेगेटिव रिपोर्ट को देखते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।