madarsa student in kanpur
उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर में 191 में 40 मदरसा के छात्र हो चुके हैं कोरोना संक्रमित,बड़ी खबर

Corona in Kanpur:- कानपुर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 200 के करीब है,वही इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात यह है कि अभी तक कुल आये 193 मामलों में 40 कोरोना मरीज मदरसे के छात्र हैं और उसमें भी इन छात्रों की आयु 10 से 20 साल के बीच बताई जा रही है। कानपुर में कोरोना मरीजों की आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।

kanpur corona update
आपको बताते चलें कि कानपुर में 75% मामले जमात से जुड़े हुए या जमात के लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए लोगों के हैं,जानकारी के अनुसार दिल्ली की मरकज से कानपुर आए जमाती कानपुर के मछरिया मदरसा,जाजमऊ के अशरफाबाद मदरसे और कुली बाजार के मदरसे में गए थे,जिसके बाद अब कानपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और उसमें भी 40 मदरसा के वही छात्र हैं जो मरकज के जमातियों के संपर्क में आए थे,आपको बताते चलें कि अधिकतर मदरसा के छात्र जो कोरोना से संक्रमित हैं वह बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

kanpur corona update

कानपुर में कोरोना वायरस की महामारी के बीच अस्पतालों में मारपीट का मामला भी सुर्खियों में रहा,कल कानपुर में हैलट अस्पताल के द्वारा वार्ड बॉय के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी,जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया है,वही कल शाम होते होते शहर के कांशीराम अस्पताल में भी तोड़फोड़ का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस जांच शुरू कर दी है।

कानपुर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची

  1. शेख लल्लन मस्जिद, कुलीबाजार
  2. हाता वाली मस्जिद, कुलीबाजार
  3. बरीबाल स्थित बड़ी मस्जिद, सजेती
  4. कजियानी मस्जिद, घाटमपुर
  5. रहमानिया मस्जिद, घाटमपुर
  6. गंगा अपार्टमेंट, किदवई नगर
  7. अशरफाबाद मदरसा, जाजमऊ
  8. मछली वाला हाता, ग्वालटोली
  9. रोशन नगर (रावतपुर)
  10. जाजमऊ का हॉट स्पॉट क्षेत्र सील
  11. हलीम प्राइमरी वाली मस्जिद
  12. खैर मस्जिद, मछरिया
  13. नसीमाबाद मस्जिद, मछरिया
  14. मदरसा हिदायतुल्ला, मछरिया
  15. हुमायूं मस्जिद, कर्नलगंज
  16. तिकोनिया पार्क, कर्नलगंज
  17. सुफ्फा मस्जिद, बाबूपुरवा
  18. मुंशीपुरवा मस्जिद, बाबूपुरवा
  19. हाजी इनायत मस्जिद, कुलीबाजार
  20. बेगमपुरवा का क्षेत्र सील
  21. मीरपुर कैंट हॉटस्पॉट क्षेत्र