-
अनाज कौन सा खाते हो ? पूछा जाएगा जनगढ़ना में
-
कुल 31 सवाल पूछे जाएँगे जनगढ़ना 2021 में
दिल्ली:- नागरिकता संशोधन एक्ट,नेशनल पापुलेशन रजिस्टर,नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन पर देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है,लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कामकाज को बढ़ाते हुए जनगणना 2021 पर काम करना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से 2021 की जनगणना के लिए नया गजट जारी कर दिया गया है। जिसमें जनगणना के दौरान कितने सवाल होंगे इसकी लिस्ट शामिल है। जनगणना के दौरान आम नागरिकों से 31 सवाल पूछे जाएंगे जिनमें घर परिवार से लेकर के निजी जानकारी पूछी जाएंगी। जिसमें यह भी पूछा जाएगा की गाड़ी कौनसी चलाते हो और कौन सा अनाज खाते हो। जो जनगणना की प्रक्रिया में मैं सवाल पूछे जाएंगे उनमें से कुछ सवाल यह भी होंगे कि कौन सा टीवी देखते हैं,पानी कौन सा पीते हैं, कंप्यूटर लैपटॉप है या नहीं इंटरनेट की सेवा है या नहीं इन सभी सवालों का जवाब आपसे जनगणना 2021 के समय लिया जाएगा।
ये 31 सवाल पूछे जाएँगे जनगढ़ना में ! ध्यान से पढ़ें:-
1. बिल्डिंग नंबर (म्यूनिसिपल या स्थानीय अथॉरिटी नंबर)
2. सेंसस हाउस नंबर
3. मकान की छत, दीवार और सीलिंग में मुख्य रूप से इस्तेमाल हुआ मटीरियल
4. मकान के इस्तेमाल का उद्देश्य क्या है
5. मकान की स्थिति
6. मकान का नंबर
7. घर में रहने वाले लोगों की संख्या
8. घर के मुखिया का नाम
9. मुखिया का लिंग
10. घर का मुखिया SC/ST या अन्य समुदाय से ताल्लुक रखते हैं
11. मकान का ओनरशिप स्टेटस
12. मकान में मौजूद कमरे
13. घर में कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं
14. पीने के पानी का मुख्य स्नोत
15. घर में पानी के स्नोत की उपलब्धता
16. बिजली का मुख्य स्नोत
17. शौचालय है या नहीं
18. किस प्रकार के शौचालय हैं
19. गंदे पानी की निकासी है या नहीं
20. वॉशरूम है या नहीं
21. रसोई घर है या नहीं, इसमें एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन है या नहीं
22. रसोई के लिए इस्तेमाल होने वाला ईंधन
23. रेडियो/ट्रांजिस्टर
24. टेलीविजन
25. इंटरनेट की सुविधा है या नहीं
26. लैपटॉप/कंप्यूटर है या नहीं
27. टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन
28. साइकिल/स्कूटर/मोटर साइकिल/मोपेड
29. कार/जीप/वैन
30. घर में किस अनाज का मुख्य रूप से उपभोग होता है
31. मोबाइल नंबर
केंद्र की मोदी सरकार ने इसके लिए बजट भी पास कर दिया है,जो कि लगभग 8000 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। इसके पहले जनगणना 2011 में हुई थी। हर 10 साल में जनगणना होती है। जिसके बाद अब 2021 में जनगणना होनी है, इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार तैयार बैठी है।
यह भी पढ़ें:-योगी सरकार में महिला सिपाही के साथ ही हो गयी ये हरकत
अब देखने वाली बात यह है कि एनआरसी(NRC),एनपीए(NPA) और सीएए(CAA) के विरोध में जो भीड़ अभी तक के इकट्ठा है क्या वह नहीं करते सवालों पर भी कोई नया बवाल तो नहीं खड़ा करेंगे।
इस तरह की ताजा जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर लाइक करें हमारा फेसबुक पेज सब्सक्राइब करें हमें यूट्यूब पर।
2 thoughts on “जनगढ़ना में पूछे जाएँगे 31 सवाल,अनाज कौन सा खाते हो?”
Comments are closed.