-
संक्रमण रोकने के लिए उठाए गये सख्त कदम
-
25,000 जमाती कार्यकर्ताओं को किया क्वारंटाइन
दिल्ली:– देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले जमातीयों की संख्या विस्फोटक रूप से बढ़ रही है,जहां 24 घंटे में कोरोना वायरस से कुल 693 नए मामले आए,इसके बाद भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तबलीगी जमात और उनके कार्यकर्ताओं को क्वॉरेंटाइन करने की पुष्टि की,जिसमें बताया गया कि कुल 25000 से अधिक लोगों को अभी तक क्वॉरेंटाइन किया गया है और साथ ही हरियाणा के 5 गांव में जहां जमाती ओं की संख्या कोरोना वायरस संक्रमण के क्षेत्र में बढ़ती जा रही थी उन सभी गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया।
We have quarantined over 25,000 Tablighi Jamaat workers and their contacts; 5 Haryana villages where they visited have been sealed: Punya Salila Srivastava, Joint Secretary, Ministry of Home Affairs (MHA) pic.twitter.com/sik9kxV6vE
— ANI (@ANI) April 6, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मामले तबलीगी जमात के देश भर में फैल जाने के बाद काफी तेजी से बढ़ रहे हैं,तो वही केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि 25000 तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है,इतना ही नहीं हरियाणा के 5 गांव जहां पर तबलीगी जमात के लोग गए थे उन गांवों को भी सील कर दिया गया है।
बताते चलें कि देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है और वही देश में कोरोने से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 690 लोग संक्रमित पाए गए हैं,और वही 45 लोगों की मौत भी हो गई है। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 571 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं,और 5 लोगों की मौत हो गई इसके बाद दिल्ली जहां 503 लोग संक्रमित हैं,और 7 लोगों की मौत हुई है तो वहीं उत्तर प्रदेश में 227 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित हैं और 2 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर और सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल।