200 जमाती गायब,LUCKNOW CORONA NEWS,lucknow covid19 news,lucknow news
उत्तर प्रदेश

लखनऊ : 200 जमाती अचानक हुए गायब,खोज में लगी एसटीएफ और क्राइम ब्रांच

लखनऊ:- देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इसी बीच दिल्ली के मरकज से निकले हुए जमाती देशभर के राज्यों में राज्य सरकारों के लिए मुसीबत बनते हुए सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पुलिस लगातार जमात से जुड़े लोगों को खोजने का सर्च ऑपरेशन चला रही है, तो वही दिल्ली पुलिस मरकज के मौलाना साद को ढूंढने में लगी है।



इसी दौरान यूपी के लखनऊ में अचानक खबर आती है कि 200 से ज्यादा जमाती अचानक से गायब होकर प्रदेश सरकार को नई मुसीबत में डाल रहे हैं,साथ ही प्रदेश की जनता को भी संकट में डाल रहे हैं। प्रसिद्ध अखबार हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रह रहे 200 से अधिक जमात के लोग पिछले एक-दो दिनों के अंदर अचानक से गायब हो गए और इस बात का खुलासा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोरोना के संकट से उबरने के लिए प्रदेश में जमात से जुड़े लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन का अभियान शुरू कर दिया।

 

क्राइम ब्रांच ने जमात से जुड़े लोगों के पता जानने के लिए 700 से अधिक मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगा रखा था और वही अब खबर आ रही है कि उनमें से 200 से अधिक जमातियों के नंबर अचानक से बंद आ रहे हैं, इतना ही नहीं इन जमात के लोगों से संपर्क में आए 300 लोगों ने भी अपना मोबाइल बंद कर दिया है,वहीं पुलिस को शक है कि इन लोगों ने नए नंबर लेकर उनका इस्तेमाल शुरू कर दिया है। लखनऊ के कैसरबाग,वजीरगंज सआदतगंज,गोमती नगर समेत कई इलाकों में रहने वाले जमाती अधिकांश दिल्ली में हुई मरकर जमात में हिस्सा लेने गए थे। अब क्राइम ब्रांच के साथ एसटीएफ की टीम इन जमातियों का पता लगाने में जुटी है।

200 जमाती गायब लखनऊ

उत्तर प्रदेश में पुलिस के लिए सिरदर्द बने यह लोग अपने साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं,तो वहीं यूपी के आजमगढ़ की पुलिस ने जमात से जुड़े लोगों का पता बताने पर ₹5000 का इनाम घोषित कर दिया है। आपको बताते चलें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई जिलों से 48 जमातियों को खोज निकाला था। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना से 4 लोगों की मौत हो चुकी है और वही संक्रमित लोगों की संख्या 430 के पार हो चुकी है जिसमें 246 लोग जमात से जुड़े हुए हैं।



कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम खबरों को जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ ट्वीटरयूट्यूब पर।