kanpur corona update,covid-19,corona virus kanpur,kanpur corona news,corona kanpur,corona in kanpur,kanpur me corona,corona virus,covid-19 in kanpur
उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर में कोरोना के 14 नये मरीज,कुल संख्या हुई 45

कानपुर:- रविवार को कानपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई,कानपुर में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं,यह सभी कोरोना मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्र के बताया जा रहे हैं। कानपुर जिले में कोरोना के 14 नए मामले सामने आने के बाद शहर भर में हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि सभी तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं, जिनमें 7 मरीज कानपुर के कुली बाजार हॉटस्पॉट छेत्र के हैं और वही साथ अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों के मरीज हैं,वहीं 14 में से 5 मदरसा के छात्र हैं जो बिहार से कानपुर आए हैं।

kanpur corona update

जानकारी देते हुए कानपुर सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को इन सभी के सैंपल लिए गए थे,साथ ही किदवई नगर H-2 ब्लॉक नया हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है,इस तरह सभी हॉटस्पॉट की संख्या शहर में बढ़कर 14 हो गई है,वहीं डीएम डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि 14 संदिग्ध मरीजों की देर रात रिपोर्ट में पॉजिटिव होने की सूचना मिली, इसके बाद सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटरों से कोरोना अस्पताल भेज दिया गया है।

jamati in kanpur,kanpur corona
                        संकेतात्मक तस्वीर

इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कुरौना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1000 पार कर गई है,आपको बता दें कि रविवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल 53 नए को रोना के मरीज मिले हैं इसमें सहारनपुर जिले में 18,कानपुर में 14,मुरादाबाद में 17 और बस्ती में 3 मरीज शामिल है।