haryana jamati
उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर में 13 महिला व 7 पुरुष कोरोना संक्रमित,कुल संख्या हुई 185

कानपुर:- कानपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण रोज बढ़ता जा रहा है, रविवार दोपहर आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 20 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं,जिसके बाद कानपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 185 हो गई है। जिस तरह कानपुर में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा हैं वह कानपुर के लिए चिंता का विषय है,रविवार दोपहर को मेडिकल कॉलेज की लैब से आई रिपोर्ट में 20 नए मामले सामने आए जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है।

corona in kanpur
सीएमओ डॉ एके शुक्ला ने पुष्टि करते हुए बताया कि 10 नए कोरोना संक्रमित मामले मुन्नापुरवा और 10 मामले कर्नलगंज इलाके के हैं,रविवार दोपहर को आई रिपोर्ट के बाद कानपुर प्रशासन के हाथ और ढीले पड़ गए जो रिपोर्ट सामने आई है उससे यह बात साफ होती है कि इन सभी क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है,वहीं रविवार को आए रिपोर्ट में महिलाओं की संख्या पुरुषों से कहीं ज्यादा थी।

haryana jamati
                       प्रतीकात्मक तस्वीर 

कानपुर में अभी तक जो मामले सामने आ रहे थे उसमें संक्रमित होने वाले मरीज पुरुष वर्ग के ज्यादातर थे लेकिन अब यह संख्या तेजी से बदल गई है,कानपुर में 20 नए मामलों में 13 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं,जिसे लेकर सीएमओ का कहना है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन घरों में नहीं हो रहा है,पुरुष बाहर घूम कर संक्रमण को घर के अंदर ले आ रहे और पूरे घर को संक्रमित कर रहे हैं।

सीएमओ डॉ शुक्ला ने बताया कि घरों में सैनिटाइजेशन करने के लिए लोग साबुन के घोल के साथ घरों में मौजूद फ्लोर क्लीनर का उपयोग भी कर सकते हैं,साथ ही बार बार हाथ धोने के अलावा अल्कोह बेस्ड सैनिटाइजर से हाथों को साफ रखने की हिदायत दी सीएमओ ने दी है।