आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के कोडुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया जब तिरुपति-शिरडी एक्सप्रेस का एक जनरल डिब्बा पटरी से उतर गया। खबर के मिलते ही रेलवे विभाग के हाथ पांव फूल गए लेकिन शांति तब मिली जब पता लगा कि कोई भी यात्री हादसे के हताहत नही है।
ट्रेन के पायलट को जैसे ही आभास हुआ कि पटरी से डिब्बा नीचे उतर गया है उसने बिना किसी देरी के ब्रेक लगाकर बड़ी ही सूझ बूझ से ट्रेन को पूर्ण रूप से पटरी से नीचे उतरने से बचा लिया।
न्यूज़ एजेंसी ANI की सूचना के अनुसार मंगलवार की सुबह 10 बजे ट्रेन हादसा उस वक्त टल गया जब लोको पायलट ने ब्रेक लगाकर ट्रेन को डिरेल होने से बचा लिया और यात्रियों की जान भी बचा ली,न्यूज एजेंसी ने बताया कि ट्रेन के डिरेल होने का कारण था टूटी हुई पटरी जिसपर ट्रेन धीमे धीमे आगे बढ़ रही थी,अगर रफ्तार तेज होती तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।
सुबह की इस घटना के बाद रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुँच कर डिब्बे को पटरी पर वापस चढ़ाने का काम शुरू कर दिया जिसमें समय लगने की वजह से इस रूट की सभी ट्रेन देरी से चल रही हैं।
